लखनऊ। बंथरा इलाके में गुरुवारा तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के पोल में ठोकर मार दी। हालाकि इस हादसे में पिकअप चालक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन विद्युत खंभा टूट कर तारों सहित जमीन पर गिर गया। इसकी वजह से आसपास इलाके की विद्युत सप्लाई करीब 18 घंटे पूरी तरह बाधित रही। जो शुक्रवार देर शाम तक भी नहीं चालू हो सकी थी। बताते हैं कि बंथरा इलाके में मिट्टी तेल डिपो के पास कानपुर रोड किनारे खड़े खम्भे में गुरुवार रात करीब 12 बजे कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे पोल टूटकर तार सहित जमीन पर गिर पड़ा। इसकी वजह से आसपास मकानों, दुकानों और आजाद विहार कॉलोनी सहित औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों की विद्युत सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण फैक्ट्रियों में तो किसी तरह जनरेटर के सहारे कामकाज जरूर चलाया गया, लेकिन घरों के समरसेबल बंद होने से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। हालाकि शुक्रवार को विद्युत कर्मियों ने टूटे पोल को बदलने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन देर शाम तक सप्लाई नहीं चालू हो सकी थी।
sudha jaiswal