लखनऊ । बुधवार को पंजाब नैशनल बैंक द्वारा 129 वां गौरवशाली स्थापना दिवस मनाया गया। इस विशेष अवसर पर अंचल कार्यालय लखनऊ में अंचल प्रमुख संजय गुप्ता द्वारा बैंक के संस्थापक महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लाला लाजपत राय की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इस खास अवसर पर उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक पूर्ण रूप से स्वदेशी बैंक है। 1895 से आगे बढ़ते हुए बैंक का व्यवसाय उत्तरोत्तर प्रगति पर है और हमारे ग्राहकों की संख्या भी 18 करोड़ के ऊपर है। उन्होंने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने ग्राहकों का आभार व्यक्त किया साथ ही बताया कि पंजाब नैशनल बैंक अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाया है। 129 वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए स्टाफ प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर उप अंचल प्रमुख अनुपमशर्मा, उप महाप्रबंधक वित्तेश कुमार, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय प्रमुख टी डी बिरवानी, मंडल प्रमुख लखनऊ पवन सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
sudha jaiswal

