लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा कालोनी में क्लासिक क्रिकेट टूनार्मेंट के फाइनल मैच समापन पर पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यम पांडे ने पुरस्कार वितरण किया। टूनार्मेंट का फाइनल मैच मोहनलाल के गौरा में चल रहे क्रिकेट टूनार्मेंट में गौरा और मेडई खेड़ा की टीमों के मध्य 12 ओवर का मैच हुआ। जिसमें गौरा की टीम ने आठ विकेट खोकर 12 ओवर में 141 रन बनाया। जबकि मेड़ई खेड़ा की टीम आठ विकेट खोकर 90 रनों पर। ही सिमट गई।
पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह व व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यम पांडे द्वारा रनर टीम को 2100 रुपए नगद व ट्रॉफी, विनर टीम को 5100 रूपए नगद और ट्रॉफी तथा टूनार्मेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। हिमांशु सिंह, शुभम, द्वारा सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट दी गई।इस अवसर पर हरीशंकर रावत, दीपू सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
sudha jaiswal