लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में आरआई होरीलाल सिंह के नेतृत्व ओज कवि मुकेशानंद के सहयोग से मुम्बई से समाजसेवी व पूर्व डायरेक्टर सुजाता मनेगा एवं वनारस नजमा प्रवीण एवं नाजनीन अंसारी जिन्होंने उर्दू भाषा में हनुमान चालीसा लिखा है। समाजसेवी खुशबू लखनऊ,समाजसेवी राजकुमार शाक्य ने पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर वृक्षारोपण किया। इन समाजसेवियों को जिन्होंने जीवन पर्यंत अपनी शादी भी नहीं की और अपना पूरा जीवन जनहित कार्यों में लगा दिया।ऐसे राष्ट्र भक्तों को एसआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल सिंह चौहान की धर्म पत्नी ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। ओज कवि मुकेशानंद ने बताया सुजाता बहन का एवं नजमा प्रवीन व नाजनीन अंसारी का सारा जीवन गरीब बच्चों की सेवा पढ़ाने लिखाने में गुजर गया। लखनऊ की धरती पर हमारे साथ पांच लाख वृक्षों का संकल्प पूरा कराने के लिए आज इन्होंने पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर वृक्ष लगाने का भी बीड़ा उठाया है। लखनऊ की समाजसेवी खुशबू केसरवानी एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन व उनकी धर्मपत्नी ने भी संकल्प लिया की इस पुनीत वृक्षारोपण यज्ञ में हम सब मिलकर धरती को हरा भरा बनाएंगे और बहुत जरूरी है यदि वृक्ष नहीं लगाया गया तो वाटर लेवल बहुत नीचे तक पहुंच जाएगा एवं आॅक्सीजन लेने के लिए पेड़ पौधे बहुत जरूरी हैं। इंसान एक करोड़ का बंगला बना लेता है मगर 100 का वृक्ष नहीं लगाता है। आॅक्सीजन पत्थरों में नहीं पेड़ों में पैदा होती है इसलिए जरूरी है हर घर के सामने एक वृक्ष लगाना। इस अवसर पर दीपक गोयल अनूप अवस्थी एवं ओपी मिश्रा मौजूद रहे। मुकेशानंद ने बताया इन तीनों बहनों ने अपनी शादी नहीं की और परहित के लिए सारा जीवन समर्पित कर दिया ऐसे लोग धरती पर भगवान होते हैं जो दूसरों के लिए जीते हैं।
sudha jaiswal