लखनऊ। इन दिनों राजधानी समेत प्रदेश भर में तेजी से फैल रहा है कोरोना। बताते चले कि इधर यूपी में हप्ते भर में कोरोना फैलने का ग्राफ काफी बढ़ रहा है इतना ही नहीं कोरोना से मौत की भी खबर मिली है बता दे कि । शुक्रवार को 24 घंटे में 232 नए मरीज मिले हैं। लखनऊ के वृदांवन कालोनी में एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर भी मिली है।

बताते चले कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में 62, लखनऊ जिले में 52, गाजियाबाद में 24 व वाराणसी में 7 नए मरीज मिले हैं। सूत्रों की माने तो फिलहाल 42 हजार 751 सैंपल की जांच की गई। केजीएमयू के डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मल्टीपल आर्गन फेलियर से मौत हुई है। मरीज बेहद नाजुक थी। आइसीयू लाते ही उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टरों ने मरीज की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन 5 अप्रैल को सांसें थम गईं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलायें व मरीज भीड़-भाड़ वाली जगह से बचे, मास्क लगाये , धूप में रहें, एसी का कम प्रायोग करें।
sudha jaiswal