ज़ख्म के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है
फिटकरी के हेल्थ बेनीफिट्स
चोट में असरदार
झुर्रियों में असरदार
ओरल हेल्थ में फायदेमंद
डियोड्रिंट की तरह करें यूज़
आज हम आपको जानकारी देंगे ऐलम यानी फिटकरी के बारे में ये एक तरह का नमक है जो की पोटाशियम ऐलम या अमोनियम ऐलम के फॉर्म में होता है। फिटकरी को अक्सर आपने सलून में देखा होगा, जो नाई होते है इसे अक्सर शेव करने के बाद आपके चेहरे के ऊपर इस्तेमाल करते हैं। तो आईये जानते हैं फिटकरी को किस समस्या में किस तरह इस्तेमाल करते हैं –

फिटकरी को इस्तेमाल करने के फायदे –

1.अगर किसी व्यक्ति को छोटी-मोटी चोट लग जाये, छिल जाये या कट लग जाये तो ऐसी समस्या में इसको पीसकर थोड़े से पानी में इसका पेस्ट बनाकर चोट वाली जगह पर अप्लाई करना है, इस तरह से जख्म पर इंफेक्शन नहीं होगा और जख्म जल्दी ठीक हो जायेगा।
2.इसके अलावा चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए इसका का इस्तेमाल कर सकते हैं,इसमें फिटकरी का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करना है-इस फेस पैक को बनाने के लिए आप इसको सबसे पहले पीस लीजिए और मात्र 1 चम्मच पिसी हुई फिटकरी लीजिए और साथ में लीजिए थोड़ा-सा शहद, इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लेना है और पूरे चेहरे पर अप्लाई करना है इस दौरान एक बात का ध्यान रखें की ये आपके आँखों के टच में नही आना चाहिए इस फेसपैक को 15-20 मिनट लगाकर छोड़ देना है, इसके बाद ठंडे पानी से धो लीजिए।
इस तरह इसका फेस पैक लगाने से आपकी स्किन टाईट होगी साथ ही अगर आपकी स्किन oily है या pimples ज्यादा होते है तो स्किन साफ ,बेदाग और चेहरा फ्रेश भी होगा।

3.ओरल हेल्थ के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको इसे पीस लेना है और इसको थोड़े से गर्म पानी में मिलाकर इस पानी से दिन में दो बार कुल्ला करना है ये याद रहे की आपको पानी को निगलना नहीं है और 15-20 सेकण्ड तक इसे जोर-जोर से इसे पूरे मुंह में घुमाना है। इसके पानी से कुल्ला करने से जिन लोगों के मुंह में बार-बार छाले पड़ते हैं या मुंह से बदबू आती है या फिर दाँत पीले हो गये है, ऐसे लोगों को काफी फायदा होता है।
4.इसे आप डियोड्रिंट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है ये शरीर में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मार देते हैं जिस वजह से शरीर से लम्बे समय तक दुर्गंध नहीं आती है इससे खुशबू तो नहीं आयेगी लेकिन पूरे दिन फ्रेश महसूस करेंगे। शरीर की दुर्गंध दूर करने के लिए आप इसका एक बड़ा टुकड़ा लीजिए और नहाने के बाद दोनों अंडर आर्मस में यानी कांख में अच्छी तरह से गीला करके रगड़ दीजिये ऐसा करने से अंडर आर्मस का कालापन भी दूर हो जाएगा और आपको फ्रेश भी फील होगा।