- बढ़ सकती है निकाय चुनाव की तारीख -आरक्षण के करना पड़ सकता है अभी और इंतजार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए परिसिमन तो जारी कर दिया गया लेकिन आरक्षण की अटकलों से अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है। जिसके चलते चुनाव और आगे जाने के आसार नजर हा रहे हैं।
निकाय चुनाव के लिए टकटकी लगाए बैठे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत की तारीखें 20 नवंबर तक घोषित होने के आसार थे, लेकिन अभी तक मतदाता सूची को हर जगह अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। सभी नगर निकायों में आरक्षण की तस्वीर भी अभी तक साफ नहीं हो सकी है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिसंबर में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है, बात करें वाराणसी शहर की तो यहां अंतिम परिसीमन तो जारी किया गया लेकिन आरक्षण अभी भी शासन स्तर पर ही अटका हुआ है। बीते दिनों निगम ने ओबीसी रैपिड सर्वे कराकर शासन को सूची भेज दी थी। जिसपर अबतक शासन द्वारा अंअंतिम आरक्षण जारी नहीं की जा सकी है। उधर उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा होने के कारण भी प्रक्रिया में देरी हो सकती है, क्योंकि विधानमंडल सत्र के दौरान विधायक और अन्य नेता राजधानी में ही रहेंगे। निकाय चुनाव 2017 की बात करें तो निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने 27 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। नवंबर में तीन चरणों में वोटिंग कराई गई और दिसंबर के पहले हफ्ते में मतगणना भी हो गई थी, लेकिन इस बार अधिसूचना जारी नहीं हो सकी। जबकि इनका समय पांच जनवरी 2023 तक है। अगले निकाय चुनाव की प्रक्रिया इससे पहले ही संपन्न कराना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है।
निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। लेकिन चुनाव तारीखों का ऐलान न होने से उनके लिए कार्यकतार्ओं का जोशोखरोश कायम रखना मुश्किल हो रहा है। टिकट के दावेदारों के होर्डिंग, पोस्टर और बैनर सड़कों, दिवारों और खंभों पर लहरा रहे हैं। बीजेपी, कांग्रेस, सपा, आप और बसपा के चुनाव कार्यालयों में गहमागहमी भी बढ़ गई है, लेकिन न चुनावी घोषणा हो रही है और न इस वजह से टिकट फाइनल हो पा रहा है।
उपचुनाव भी बन रही बड़ी वजह
भाजपा, कांग्रेस, सपा, आप और बसपा को चुनाव की अधिसूचना का बेसब्री से इंतजार है। पहले 15 से 20 नवंबर 2022 के मध्य अधिसूचना जारी होने के आसार थे, लेकिन यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, रामपुर विधानसभा उपचुनाव और खतौली विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 17 नवंबर तक है। पांच दिसंबर को वोटिंग होनी है और आठ दिसंबर को काउंटिंग। ऐसे में तारीख आगे खिसकने की संभावना दिख रही है।