लखनऊ। मायावती ने निकाय चुनाव की सूचना जारी होने के बाद सोेमवार को बसपा पार्टी कार्यलय लखनऊ में एक प्रेस वार्ता की इस प्रेस वार्ता में सतीस मिश्रा भी शामिल रहे। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को बैलेट पेपर से कराया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि उमेश हत्या के अरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता को मेयर का टिकट नहीं दिया जायेगा वहीं शाइस्ता पार्टी में रहेगी या नहीं यह जनकारी शाइस्ता गिरफ्तारी के बाद ही दी जायेगी। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा नगर निकाय का चुनाव फ्री एंड फीयर लेस कराया जाए।
sudha jaiswal