लखनऊ। यात्रियों को कम पैसे में एसी का मजा दिलाने के लिए शुरू की गयी जनरथ बस अब यात्रियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। जिससे सस्ते किराये वाली एसी जनरथ बस में सफर करना यात्रियों को महंगा साबित हो रहा है। जनरथ बसों में यात्री सुविधाएं अव्यवस्था का शिकार हो गई है। बस के भीतर सीट के पास लगे सभी चार्जिंग पॉइंट खराब है। पंखा भी पुराना हो गया है जो कि हवा नहीं देता। एसी का सिस्टम स्लो है। यात्रियों से भरी बस में उमस भरी गर्मी जैसे अहसास होता है। ऐसे में जनरथ बसों में यात्रियों का सफर मुश्किल भरा साबित हो रहा है।
सोमवार को भी लखनऊ के अवध डिपो की एसी जनरथ बस नंबर यूपी 33 एटी 5839 बीच रास्ते खराब हो गई। यात्री इरफान रिजर्वी ने परिवहन निगम के ट्विटर एकाउंट पर अपनी समस्या को साझा किया। जिसे संज्ञान में लेते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने जवाब दिया कि असुविधा के लिए क्षमा करें। बस के डिपो में पहुंचते ही सुधारात्मक कार्रवाई होगी। जिम्मेदार दोषी व्यक्ति पर जुमार्ना लगाया जाएगा।
एक हफ्ते में पांच बसें बीच रास्ते खराब
परिवहन निगम की एसी बसें यात्रियों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। बीते एक हफ्ते में पांच एसी बसें खराब हुई। इनमें लखनऊ से आजमगढ़ जा रही बस नंबर यूपी 14 एफटी 3961 का एसी खराब हो गया। इसी क्रम में साहिबाद डिपो की एसी जनरथ आगरा एक्सप्रेस वे पर खराब हुई। प्रयागराज डिपो की बस नंबर यूपी 70 ईटी 6882 लखनऊ आते समय खराब हुई। वहीं एसी में गड़बड़ी की वजह से यूपी 32 एमएन 9335 को डिपो में बाहर निकलते ही खराब हो गई। अवध डिपो की यूपी 33 एटी 5839 खराब हुई। ये तो गर्मी की अभी शुरूआत है, आगे क्या होगा भगवान ही मालिक है।
sudha jaiswal