बिजनौर। बिजनौर के एसपी दिनेश कुमार सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बुधवार देर रात उन्हें मेरठ के मिमहेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेरठ में भी स्थिति ठीक न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें फोर्टिस रेफर कर दिया। अब एसपी दिनेश सिंह को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रभाकर चौधरी को उनके स्थान पर कार्यवाहक बनाया गया है। बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह की बुधवार की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई और पैरालिसिस अटैक पड़ गया।
आनन- फानन में बिजनौर के डॉक्टर और सीओ सिटी एसपी को लेकर मेरठ से नोएडा के लिए गए। लेकिन हालत ज्यादा न बिगड़े इसलिए उन्हें मेरठ में ही यूनिवर्सिटी रोड स्थित मिमहेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार हो रहा था। इसके बाद उन्हें नोएडा रेफर कर दिया गया है। एसपी दिनेश कुमार फिलहाल फोर्टिस में भर्ती हैं, वहां उन्हें वेटिलेटर पर रखा गया है। हालत गंभीर है। एडीली लॉ एंड आॅर्डर ने एसपी दिनेश के स्थान पर जिले की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रभाकर चौधरी को कार्यवाहक बनाया है।
11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक प्रभाकर चौधरी फिलहाल एसपी बिजनौर का चार्ज संभालेंगे। बिजनौर के सीओ सिटी अनिल सिंह सहित अन्य अफसर एसपी दिनेश सिंह को लेकर नोएडा के लिये निकले। लेकिन रास्ते में तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ में मीमहेंस में इलाज कराने का निर्णय लिया गया। थोड़ी देर में एसपी बिजनौर को मिमहेंस में डाक्टर अरुण शर्मा के पास ले जाया गया। जहां उनको भर्ती कर लिया गया। वहींं एसपी बिजनौर के भर्ती होने की खबर लगते ही एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव समेत तमाम लोग अस्पताल पहुंचे और डाक्टर से इलाज के बारे में बातचीत की है।
ny-sudha jaiswal