Seema Haider Love Story: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ये वही सीमा हैं, जो अपनी सीमा लांघकर भारत आई हैं। एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान के लोग उसके बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं, वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी सीमा पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। यूपी एटीएस की पूछताछ में कई सारे खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को 11 घंटे की पूछताछ में सीमा ने कई राज उगले हैं।
सीमा पर पिछले कुछ दिनों से जासूस होने के आरोप भी लगे हैं। जिसके बाद यूपी एटीएस की टीम ने सोमवार को सीमा और उसके आशिक सचिन मीणा (Seema Haider Love Story) को हिरासत में लेते हुए अपनी पूछताछ शुरू की। इस पूछताछ में कई नए खुलासे हुए हैं। जिसके बाद सीमा के जासूस होने के संदेह और बढ़ गये हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा, उसके आशिक सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल से 11 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार रात 8 बजे तीनों सेक्टर 58 स्थित एटीएस ऑफिस से निकले। एटीएस टीम ने तीनों को रबुपुरा छोड़ा।
Highlights
जानकारी के मुताबिक, सीमा और सचिन की बात पहली बार 2019 में पब्जी गेम (Seema Haider Love Story) के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढीं। पुलिस के मुताबिक, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। उसकी शादी वर्ष 2014 में गुलाम रजा के साथ हुई थी। दोनों से तीन बेटियां और एक बेटा पैदा हुआ। सबसे बड़ी लड़की की उम्र 7 साल है। गुलाम हैदर कराची में अपने परिवार के साथ रहता था और वहां पर टाइल्स लगाने का काम करता था। 2019 में वह काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया था।

Seema Haider Love Story: पबजी से शुरू हुआ प्यार नेपाल में चढ़ा परवान
पति के विदेश जाने के बाद सीमा हैदर मोबाइल में ज्यादा वक्त बिताने लगी। सीमा (Seema Haider Love Story) का सबसे ज्यादा टाइम पबजी खेलने में बीतने लगा। 2019 में पब्जी खेलते वक्त पहली बार सीमा की बात सोशल मीडिया के जरिए नोएडा के गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले सचिन से हुई। पब्जी खेलते खेलते ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। एक दूसरे से मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए उसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई, फिर नजदीकियां बढ़ने लगी।
इसके बाद सीमा हैदर ने कई बार सचिन से मिलने की कोशिश की, लेकिन उसकी कोशिश पहली बार मार्च 2023 में सफल हुई। सीमा को जब भारत आने का कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उसने नेपाल के रास्ते से भारत आने की पूरी तैयारी कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक, सीमा मार्च 2023 के महीने में कराची से निकली और फिर वह नेपाल के पास शाहजहां के रास्ते काठमांडू पहुंची। दूसरी ओर, सचिन पर भी मोहब्बत का खुमार (Seema Haider Love Story) हावी था। वह भी अपनी महबूबा से मिलने ग्रेटर नोएडा से निकलकर काठमांडू के लिए बस पकड़ा और वहां जा पहुंचा। दोनों 7 दिन तक काठमांडू के के होटल में रुके रहे। 7 दिनों बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली आई और सचिन ग्रेटर नोएडा लौट आया।

Seema Haider Love Story: कराची से नेपाल और फिर भारत पहुंची सीमा
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नेपाल टूर के दौरान ही सचिन और सीमा ने साथ रहने का मन (Seema Haider Love Story) बना लिया था। यही वजह थी कि नेपाल से वापस कराची लौटने के बाद सबसे पहले उसने कराची में ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया। सीमा ने ट्रेवल एजेंसी से पूछा कि वह वह किस तरह से अपने चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान जा सकती है। तब उसे पता चला कि नेपाल के रास्ते वह हिंदुस्तान में बड़ी आसानी से दाखिल हो सकती है।
जमीन बेच भारत आने के लिए सीमा ने जुटाए पैसे
हालांकि नेपाल तक जाने के लिए उसे अपने और बच्चों के पासपोर्ट की जरूरत थी। इन सब में अच्छा खासा पैसा भी खर्च होने वाला था। जिसके लिए सीमा हैदर ने अपनी एक जमीन बेच दी। फिर अपने सभी चारों बच्चों का पासपोर्ट बनवाया। उसके बाद अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान से काठमांडू पहुंची और वहां से बस के द्वारा दिल्ली (Seema Haider Love Story) पहुंची। 13 मई को सीमा गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा इलाके में पहुंची, जहां सचिन रहता था।
इस तरह से सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आ पहुंची। लेकिन नोएडा पुलिस इस पूरे मामले में साजिद की किसी संभावना से इंकार नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। सीमा कितना सच बोल रही है और क्या छुपा रही है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। वहीं पुलिस ने इस मामले में हनी ट्रैप की संभावना (Seema Haider Love Story) से भी इनकार नहीं किया है। ग्रेटर नोएडा में बड़े निर्माण हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बन रहा है। ऐसे में पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर हर एंगल से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को झटका
पाकिस्तानी नागरिक की सीमा हैदर (Seema Haider Love Story) 13 मई से यूपी के ग्रेटर नोएडा में रह रही थी। जिसकी दूरी दिल्ली से महज 50 किलोमीटर है। बावजूद इसके पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी। ऐसे में पुलिस और खुफिया एजेंसियों की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पहले भी नोएडा से पकड़े जा चुके हैं कई नागरिक
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों में नोएडा में कई विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की जानकारी सामने आई है। हाल ही में पुलिस ने नोएडा में अवैध रूप से रहने वाले कुछ चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कई नाइजीरियाई नागरिक भी इलाके से अवैध रूप से पकड़े जा चुके हैं। इतना ही नहीं, अफ्रीकी मूल के नागरिक तो बकायदा नोएडा में ड्रग्स की फैक्ट्री भी चला रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए थे।
पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider Love Story) के पास से पासपोर्ट, मैरिज सर्टिफिकेट, तीन आधार कार्ड, गवर्नर ऑफ पाकिस्तान नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर) की एक सूची भी बरामद की है। महिला के पास 5 वैक्सीनेशन कार्ड और काठमांडू से दिल्ली तक की यात्रा का बस टिकट भी बरामद किया गया है। इतना ही नहीं, सीमा की पहली शादी के दो वीडियो कैसेट भी मिले हैं। वह अपनी शादी से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत लेकर भारत आई है।
पब्जी से शुरू हुई प्रेम कहानी ग्रेटर नोएडा में आकर समाप्त हुई, लेकिन पुलिस को सीमा पर सकता शक का कारण भी यही है कि पाकिस्तान अपने जासूसों को हनी ट्रैप या ऐसे ही दूसरे मामलों में भारत भेजता रहा है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सीमा सच में मोहब्बत की मारी है या फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का कोई मोहरा।
पुलिस ने सीमा के पास से इन सामानों को किया बरामद
अब तक की पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को सीमा के पास से सीमा और उसके चारों बच्चों के पाकिस्तानी पासपोर्ट, सीमा की पहली शादी की मैरिज सर्टिफिकेट, तीन आधार कार्ड और एक पाकिस्तानी सिम मिला है। इतना ही नहीं, उसके पास से शादी के वीडियो कैसेट, शादी से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत उसके और उसके बच्चों के पासपोर्ट पर नेपाल का वीजा भी मिला है।
हालांकि यूपी पुलिस अब भी इस पूरे मामले (Seema Haider Love Story) की जांच कर रही है। लेकिन अब तक की पूछताछ और क्रॉस चेक के बाद सूत्रों के मुताबिक खुद पुलिस का भी यही मानना है कि शायद ये मामला जासूसी का नहीं है, बल्कि इश्क का ही है।
किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह पाकिस्तानी है
सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने पर यूपी के स्पेशल डीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा का उप्र आना (Seema Haider Love Story) सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर उसके देश का नाम नहीं लिखा होता। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन से लगातार पूछताछ हो रही है। यूपी एटीएस और देश की अन्य एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला दो देशों के बीच का है। भारत की एजेंसी निर्धारित करेगी कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाए या नहीं।