लखनऊ। महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के निदेर्शानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शनिवार को डॉ अतुल सीएचसी चिनहट, डॉ0 रश्मि गुप्ता सीएचसी इन्दिरा नगर, डॉ अखिलेश सीएचसी बीकेटी, आँगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में एवं स्वैच्छिक संस्था निर्वाण, आश्रम पद्धति विद्यालय, समाज कल्याण, मोहान रोड, स्वैच्छिक संस्था श्रीराम औद्योगिक, स्वैच्छिक संस्था स्नेहालय, स्वैच्छिक संस्था आशीर्वाद, स्वैच्छिक संस्था लीलावती, स्वैच्छिक संस्था दयानन्द, राजकीय बाल गृह (बालिका), पारा, लखनऊ, राजकीय महिला शरणालय, लखनऊ में माह मार्च में जन्मी बालिकाओं/संवासिनियों का केक कट कर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओं को चॉकलेट व उपहार दिया गया तथा कार्यक्रम के दौरान पेन्टिंग, निबन्ध, नृत्य आदि प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंकित स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में आरती सिंह, अधीक्षिका, राजकीय महिला शरणालय, लखनऊ, सफलता, अधीक्षका, राजकीय बाल गृह (बालिका), अर्चना सिंह, सेन्टर मैनेजर, चैकी इंचार्ज प्रतिभा सिंह, वन स्टॉप सेन्टर, लखनऊ, बन्दना द्विवेदी, जिला समन्वयक, अदिति राव, कनिष्ठ सहायक, जिला प्रोबेशन कार्यालय, लखनऊ एवं नीलिमा शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता, आशीष श्रीवास्तव, लखनऊ द्वारा सहभागिता की गई।
sudha jaiswal