विधायक डॉ. नीरज बोरा की अगुवाई में मंच पर एकजुट हुए वैश्य प्रतिनिधि
लखनऊ। भाजपा के प्रभावी मतदाता सम्मेलन को गुरुवार को राजधानी में गति मिलती दिखी। योगी सरकार के काबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने शहर के निरालानगर स्थित माधव सभागार में आयोजित पार्टी के प्रभावी मतदाता सम्मेलन के दौरान वहां पर प्रदेश भर से पहुंचे वैश्यजनों को एकजुटता का संदेश दिया। बता दें कि इस प्रभावी मतदाता सम्मेलन के जरिये लखनऊ उत्तरी क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक निर्वाचित डॉ. नीरज बोरा की अगुवाई में वैश्य समुदाय के तमाम उपवर्गो के प्रमुख प्रतिनिधि और उनके कार्यकर्ता व प्रतिनिधि एकजुट मंच पर आये। इस दौरान शहर की प्रमुख समाज सेविका बिंदु बोरा ने भी काबीना मंत्री नंदी का मंच पर स्वागत किया। मतदाता सम्मेलन में पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, दोसर वैश्य महासमिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, श्यामचंद्र गुप्ता, अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के पूर्व अध्यक्ष जगप्रसाद गुप्ता, महामंत्री रामदीन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, प्रमुख वैश्य समुदाय प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल सहित अन्य वैश्य उपवर्गों के तमाम प्रतिनिधि व नेतागण मौजूद रहें।
sudha jaiswal