लखनऊ। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। संडीला का रहने वाला परिवार दुबग्गा में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था,देर रात घर वापसी के समय रहीमाबाद क्षेत्र में हादसा हो गया जिसमें चार की जान गई दो गम्भीर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम हरदोई के संडीला के अनवरी मोहल्ला के रहने वाले फहद परिवार सहित लखनऊ के दुबग्गा में अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए आए थे।वह अपनी वैगनआर कार यूपी 32 एल एफ 2254 से गुरुवार/शुक्रवार की देर रात करीब 2बजे समीना पत्नी फहद, आशिया पुत्री फहद, फातिमा पत्नी अमन, अब्दुल रहमान पुत्र आमिर व शहद और मुनीरा के साथ वापस जा रहे थे।पुलिस ने बताया कि जिंदौर बंजारन खेड़ा के निकट कार चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की कार की रफ्तार तेज थी तभी कार अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का पिछला शीशा तोड़कर उसमें फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया जिसमें डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना में समीना (30) वर्ष, आशिया ढाई वर्ष, फातिमा (25) वर्ष अब्दुल रहमान (7) वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई वहीं शहद और मुनीरा बुरी तरह से घायल हैं जिनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के लिए परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां चार लोगों की मौत के बाद पुलिस ने पीएम कराने की बात कही तो उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।जिसके बाद पुलिस पंचनामा भरकर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
sudha jaiswal