लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार से लगातार संगठन द्वारा संपर्क किया जा रहा है।जिसके क्रम में 12 जनवरी को लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में भाजपा के विधायक एवं अन्य पदाधिकारियों के समक्ष समस्याएं रखी गई।उसके उपरांत 20 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर मैदान में लाखों की संख्या में शिक्षामित्रों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के शहरी एवं आवासन कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद,एमएलसी पवन सिंह,उमेश द्विवेदी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया था।साथ ही शिक्षामित्रों की आर्थिक,मानसिक समस्याओं को उनके समक्ष रखा।सभी अतिथिगणों ने एक स्वर में शिक्षामित्रों की समस्याओं को जायज बताया एवं केंद्र व राज्य सरकार में शिक्षामित्रों की पैरवी करने की बात कहीं और शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान निकालने का वादा किया था।उसी क्रम में जून माह के तृतीय सप्ताह में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल व जिले में उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों,मंत्रियों व विधायकों की मौजूदगी में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है।इस सम्मेलन में शिक्षामित्र अतिथियों को सम्मानित कर अपनी मुख्य समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार संवाद कराने का प्रयास करेंगे।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया की उत्तर प्रदेश को शिक्षा मित्रों को पूरे देश में सबसे कम मानदेय दस हजार मिलता है,जबकि शिक्षामित्र शिक्षकों के बराबर विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं।शिक्षामित्रों को भी शिक्षकों के बराबर मानदेय मिलना चाहिए।राजस्थान सरकार शिक्षामित्रों को तिरपन हजार,हरियाणा सरकार अडतिस हजार,झारखंड सरकार तीस हजार और बिहार राज्य में अट्ठाइस हजार मानदेय मिल रहा है।जिसके शासनादेश भी उत्तर प्रदेश शासन को उपलब्ध करा दिए गए हैं।शिक्षामित्रों की मुख्य समस्या समान कार्य समान वेतन,मूल विद्यालय वापसी,महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के निकट स्थानांतरण आदि हैं इनका निराकरण किया जाना जनहित में नितांत आवश्यक है। इन्हीं मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षा मित्र सम्मेलन के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे और उम्मीद है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इन समस्याओं को दूर करेंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा,प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल यादव,प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीराम द्विवेदी,उपाध्यक्ष वसीम अहमद,सचिव विनोद वर्मा,राजेंद्र पचेहरा व प्रांतीय संयोजक पुनीत चौधरी ने सभी शिक्षामित्रों से अपील की है। कि यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित कर सफल बनाने का काम करें। इससे शिक्षामित्रों के भविष्य उज्जवल होंगे।
sudha jaiswal