मखाना एक ठंडी तासीर का ड्राई फ्रूट है
Highlights
कमजोरी दूर करे
थकान,आलस दूर करे
महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करे
मोटापा घटाये
डायबिटीज नियंत्रित करे
हाई बी.पी. में लाभकारी
कब्ज में राहत दिलाये
अनिद्रा में लाभकारी
मखाना ऐसी चीज है जिसकी तासीर ठंडी होती है और जिसे बारहो मास खाया जा सकता है। मखाना पौष्टिक तत्वों का खजाना होता है। मखानों के अंदर बहुत सारे ऐसे पदार्थ पाये जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं।


मखाना पुरूषों में स्पर्म काउंट और स्पर्म क्वालिटी को बढ़ाता हैं और महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने में मदद करते है। आयुर्वेद के अनुसार मखाना वात और पित्त दोष को दूर करते हैं।


अगर कोई इंसान कमजोरी फील कर रहा हो,ताकत में कमी फील कर रहा हो,थकान या आलस लगी रहता हो, अंदरूनी कमजोरी महसूस हो इसमें ये कमाल का काम करता है।
लेकिन इसे खाने का सही तरीका पता होना चाहिए, इसके अलावा शरीर का मोटापा बढ़ा हुआ हो तो आप इसको हेल्दी तरीके से कम करना चाहते हैं, डायबिटीज यानी सुगर बढ़ा हुआ है, हाई बी.पी., कब्ज, पेट से संबंधित कोई रोग हो, रात को नींद ना आती हो, हड्डी में दर्द, अर्थराइटिस, हाथ-पैरों में दर्द, चेहरे पर बुढ़ापा झलक रहा हो, स्किन हेयर्स की समस्या क्यूं न हो, आप मखाना खाकर इन सभी का इलाज कर सकते है।



इन बीमारियों में आपको आश्चर्यचकित फायदे मिलेंगे और आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा, किसी प्रकार का कोई साइडइफेक्ट नहीं होगा।


मखाना खाने के नुकसान –
मखाने में फाइबर बहुत ज्यादा मात्रा में होता है तो इसलिए ज्यादा मात्रा में सेवन न करें। रोजाना 20 से 30 ग्राम मखाने का सेवन कर सकते है यानी 2 से 3 मुठ्ठी या चार मुठ्ठी इसे खा सकते हैं इससे नुकसान नहीं होगा लेकिन ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है इसे आप बच्चों को भी खाने को दे सकते है।