इस शुरू हुए महाअभियान का हिस्सा बन महापौर ने रोपित किये पौधे, लोगों से अपील कर किया जागरूकता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार से महाअभियान पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 की शुरूआत हो रही है। मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार राज्य सरकार द्वारा यूपी में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। जिस क्रम में शनिवार को महापौर सुषमा खर्कवाल के द्वारा अलमबाग स्थित सेंट्रल पार्क के महावृक्षारोपण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया गया।
साथ ही सीएम योगी द्वारा आज कम से कम एक पौधा लगाए जाने की अपील को महापौर द्वारा आत्मसात करने का अनुरोध भी लोगों से किया गया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार किया गया।

उक्त के क्रम में महापौर के द्वारा भी शनिवार से शुरू हुए महाअभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से पौधरोपण किया गया, जिसके तहत हरित आवरण को संरक्षित करने वाले पौधों को रोपित किया गया।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विचारों को लोगों से साझा किया और उन्हें प्रेरित कर उनमें जागरूकता का प्रसार किया।
जिस क्रम में उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है. हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए.यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तिव का संदेश देती अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है ।

अत: पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करते इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है आप सभी से अपील है कि महाअभियान में आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाएं। महापौर ने उनके इन विचारों को सभी से साझा किया और लोगों से इन विचारों को समझ कर अपने व्यवहारिक जीवन मे लागू कर अमल में लाने की अपील भी की।
उक्त आयोजन में महापौर के अतिरिक्त नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पार्षद संध्या मिश्रा, अपर नगर आयुक्त, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मान सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी , सचिन वैश्, पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा , हरशरण लाल गुप्ता सहित समस्त कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनता एवं अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आगरा के प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा ने पीपल का पौधा रोपकर वृक्षारोपण जन आंदोलन की शुरूआत की