महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस दिवस को हमारे वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया
लखनऊ । महापौर की उपस्थिति में वृहद रूप से मनाया 7 सितंबरगया इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईसदिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश झूलेलाल वाटिका लखनऊ में नगर निगम द्वारा आयोजित इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईस 2023 में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस दिवस को हमारे वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

और सभी से इस अद्भुत पहल का समर्थन करने की अपील कर उन्हें शुद्ध वायु के फायदे और अशुद्ध वायु से होने वाली हानियों से भी अवगत कराया। जिससे हम अपने वातावरण को बेहतर बना सकें और पर्यावरण को संरक्षित कर हरित आवरण में सुधार ला सकें।
सभी को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, संपूर्ण विश्व का लगभग 92 प्रतिशत हिस्सा वायु प्रदूषण के खतरे का सामना कर रहा है, जिससे प्रत्येक वर्ष अनुमानत: 7 मिलियन लोगों की मृत्यु समय से पहले हो जाती है।

हवा में अवांछित गैसों की उपस्थिति से मनुष्य, पशुओं तथा पक्षियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार लाने एवं जागरूकता बढ़ाने और कार्यों को सुविधाजनक बनाने हेतु स्वच्छ वायु दिवस के रूप में इंटरनेशनल डे आफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के आयोजन की शुरूआत की है।
उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी स्तरों पर वायु प्रदूषण से बचाव व इसके रोकधाम में जन जागरूकता बढ़ाना है। क्योंकि स्वच्छ हवा हमारे स्वास्थ्य, उत्पादकता, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है। उक्त आयोजन में समस्त पार्षदगण, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, समस्त अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
lucknow: गौ पूजन कर महापौर ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रोपित किया बेलपत्र का पौधा