सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तृतीय चरण का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल की गरिमामयी उपस्थिति में कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में किया गया
लखनऊ। सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तृतीय चरण का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल की गरिमामयी उपस्थिति में कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में किया गया। 7 सितंबर के आयोजन में महापौर द्वारा सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं।

उक्त आयोजन में महापौर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल है। यह बहुत ही रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण खेल होता है। उन्होंने फुटबॉल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐतिहासिक रुप से फुटबॉल खेल लगभग 700-800 साल पुराना है। लेकिन पूरे विश्व मे इस खेल की लोकप्रियता 100 वर्षों से बरकरार है।
ब्रिटिशों द्वारा भारत मे सर्वप्रथम इस खेल की शुरूआत सन 1848 में की गयी थी। तब डलहौजी क्लब के नाम से पहला फुटबॉल क्लब बना था। महापौर कहा यह वो खेल है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से स्वस्थ और अच्छा बनाता है। जीवन मे जितना महत्व पढ़ाई का है उतना ही महत्व खेलों का भी है, जिससे कि हम शारीरिक व मानसिक रूप में खुद को स्वस्थ रख सकें।बच्चों को भी फुटबॉल खेलने के प्रति आकर्षित करना चाहिए जिससे कि उनमें टीम भावना पैदा हो सके और वे जीवन भर टीम के महत्व को समझ कर एक साथ मिलजुलकर कोई कार्य करके सफलता प्राप्त कर सकें।

इस दौरान सुषमा खर्कवाल ने कहा कि कोविड काल में बच्चे मोबाइल खेलते थे लेकिन डॉ राजेश्वर सिंह की इस अनूठी पहल से बच्चों को आउटडोर गेम्स के अवसर मिल रहे हैं, इन अवसरों का उपयोग कर सरोजनीनगर के बच्चे भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे।साथ ही लखनऊ मेयर बताया कि सरोजनीनगर में 1 करोड़ की लागत से शूटिंग रेंज का निर्माण हो रहा है और यहाँ के युवा ओपल्म्पिक गेम्स के लिए भी तैयार हो सकेंगे। फुटबॉल टूनार्मेंट के ऐतिहासिक शुभारंभ कार्यक्रम में पहला मुकाबला इंटर क्लब के अंतर्गत गोमती टाइगर क्लब और पावर बूस्टर के बीच खेला गया।
इस रोमांचक मुकाबले के हर मिनट दर्शकों के लिए जोश से भरे रहे। गोमती टाइगर क्लब ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। गोमती टाइगर क्लब ने इस मुकाबले में पावर बूस्टर को 4-0 से मात दी। शिवम पांडे और आर्यनील ने 1-1 गोल और अर्पित त्रिपाठी ने दो गोल कर अपनी टीम को जिताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद , वीरेंद्र प्रताप सिंह (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लखनऊ), पार्षद सौरव सिंह मोनू, पार्षद के एन सिंह पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी जी एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।
lucknow: गौ पूजन कर महापौर ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रोपित किया बेलपत्र का पौधा

