महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा ऐसे कार्यक्रम महिलाओं की प्रतिभाओ को सामने लाने का कार्य करते हैं
लखनऊ । महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में गुरुवार को राजाजीपुरम गुलमोहर रेस्टोरेंट में तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे सुषमा खर्कवाल, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ प्रियंका मौर्या भाजपा नेत्री, अवध वन प्रभाग, लखनऊ वन रेंज क्षेत्रीय वनाधिकारी सोनम दीक्षित , ब्लॉक प्रमुख काकोरी, नीतू यादव, पार्षद गौरी संवारिया, विशिष्ट अतिथि प्रतिमा मिश्रा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम आयोजक सीमा मौर्या व रचित मौर्या, व मेरी प्यारी गौरैया मुहिम संचालक पंक्षी प्रेमी महेश साहू ने अतिथि को स्मृति चिन्ह, पौधा, नन्ही गौरैया का कृत्रिम घोंसला भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा ऐसे कार्यक्रम महिलाओं की प्रतिभाओ को सामने लाने का कार्य करते हैं, महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए।साथ ही आज के कार्यक्रम की महापौर ने भूरि भूरि प्रशंसा कर सभी को तीज उत्सव की शुभकामाएं भेंट की।
इस दौरान उन्होंने सभी से वृक्षारोपण कर व शहर को स्वच्छ बनाने में अपना अहम योगदान देकर पर्यावरण को संरक्षित किये जाने की अपील की जिसकी आयोजन में मौजूद सभी लोगों ने शपथ भी ली।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने जमकर डांस किया, तो कहीं महिलाओं ने सोहर गीत, फिल्मी गीत गाए जिसपर जमकर तालियां बजीं , वही गेम्स में महिला ने जमकर मस्ती की ।

उक्त आयोजन में कार्यक्रम उपस्थित सभी महिलाओं को सहजन, गुलमोहर, कचनार के पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
लखनऊ महापौर ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर किया सम्मानित