लखनऊ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। एकनाथ शिंदे ने रविवार को अयोध्या रामलला दर्शन किया हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना किया और वहां चल रहे निर्माण कार्य को देखा।

बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम 9 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे।अयोध्य दर्शन के दौरान उनके साथ राज्य के अन्य कई नेता भी मौजूद रहे ।

सीएम शिंदे ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने के दैरान कहा कि अयोध्य मंदिर निर्माण कार्य पर संदेह करने वालों को घर का रास्ता दिखा दिया गया है।
sudha jaiswal