लखनऊ। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में रहने वाली दो दर्जन से अधिक महिलाओं को हाऊसकीपिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रहा है। ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रायोजन एवं निसबड की निदेशक डा. पूनम सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 महिलाओं को हाऊसकीपर /कुक का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका प्रशिक्षण ले रही इन महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए टूलकिट भी संस्थान द्वारा दी जाएगी। सरोजनीनगर स्थित सहयोग परिवार परिसर में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे निसबड के वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप कुमार अरोड़ा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार और बड़ी कम्पनियों द्वारा कई नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला को चाहिए कि वह सरकार की इन योजनाओं के तहत प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती है। उन्होंने कहा कि महिलओं पर घर संभालने की भी जिम्मेदारी होती है। इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वह स्वयं सहायता समूह बनाएं और महिलाओं के साथ मिलकर काम करें। इससे जहां उनकी आमदनी बढ़ेगी, वहीं उन्हें घर पर भी पूरा समय देने का मौका मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की महिलाओं को बताया कि तीर्थनगरी वाराणसी में एक लिट्टी चोखा का ढाबा है। जिसे सिर्फ महिलाएं ही संभालती है। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को वाराणसी की उन महिलाओं से प्रेरणा लेकर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए।
sudha jaiswal

