लखनऊ। अनन्या इंस्टिट्यूट फॉर डेवलेपमेंट, रिसर्च एण्ड सोशल एक्शन लखनऊ तथा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेशल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण तथा परिवर्तन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईआईएससी, कंचना विहारी मार्ग, कल्याणपुर लखनऊ में किया जा रहा है। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य राजा राम मोहन राय के 250 वीं जन्म वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत भारत में महिला सशक्तिकरण तथा परिवर्तन में राजा राम मोहन राय की धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक तथा विशेषकर महिलाओं के उत्थान से सम्बन्धित सुधारों तथा योगदान को स्मरण करते हुए वर्तमान सन्दर्भ में उनके विचारों की प्रासंगिता को उजागर करना है।
उपरोक्त कार्यशाला में उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश, राजस्थान दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मूकश्मीर, उत्तराखण्ड आदि राज्यों के डेलिगेट्स, संसाधन व्यक्ति तथा अन्य प्रतिभागी भाग ले रहें है। कार्यशाला का उद्घाटन उत्तरप्रदेश विधान परिषद् के सदस्य एसआर शैक्षणिक संस्थानों के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर भारत सरकार के नीति आयोग के उप सलाहकार डा० रामविनय सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय, वाणिज्य संकाय के पूर्व डीन प्रो0 सोमेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन डा० ऐके सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में राजा राम मोहन राय की भूमिका, योगदान तथा वर्तमान में प्रासंगिता, महिला सशक्तिकरण कोविड- 19 पैंडमिक तथा नीतिगत पहल, जल संसाधन, स्वच्छता में महिलाओं की भूमिका, महिला उद्यमशीलता, कौशल विकास तथा आजिविका, जेन्डर बजटिंग सतत विकास लक्ष्य तथा महिला यौन समता, नई शिक्षा निति तथा उच्चशिक्षा में महिलाओं की भागिदारी आदि विषयों के साथ विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर पैनल परिचर्चा तथा शोध पत्रों की प्रस्तुतिकरण शामिल हैं।
sudha jaiswal