लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का आयोजन सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में किया गया। कान्फ्रेन्स का उद्घाटन सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन लाना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में मातृ शक्ति अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। मातायें ही बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा व क्षमताओं को विकसित कर सकती हैं। डा. गाँधी ने सभी माताओं का आह्वान किया कि वह बच्चों में शुरू से ही सर्वधर्म समभाव, नैतिकता व चारित्रिकता के विचार डालें, जिससे बच्चे आदर्श नागरिक बन सकें। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। सीएमएस महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
sudha jaiswal