विशाल मेगा मार्ट में मीटिंग चलने से बचा बड़ा हादसा, तीन फ्लोर तक पहुंची, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया काबू,
लखनऊ। बुधवार दोपहर लखनऊ विकास नगर चौराहे के विशाल मेगा मार्ट शो-रूम में आग लग गई। देखते ही देखते शो-रूम की पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक आग फैल गई। हालाकि दमकल की छह गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया है।
बता दें कि धुआं शो रूम के अन्दर चले जाने से दमकल कार्य में दिक्कत आने पर कांच तोड़कर पानी फेका गया।

मार्ट कर्मचारी आकाश पटेल और आराधना के मुताबिक, करीब दो बजे मीटिंग चल रही थी। तभी गार्ड ने शो-रूम में आग लगने की सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही सभी लोग बाहर निकल आए।
सूत्रों की माने तो के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग से हुए धमाके से के बोर्ड में आग लगने के बाद पूरे शो-रूम में आग फैल गई। हादसा विकास नगर चौराहे के पास जगरानी हॉस्पिटल के सामने मार्ट में हुआ है।

देखते ही देखते पूरे शो-रूम को आग ने चपेट में लिया। आग से शो-रूम की तीनों फ्लोर पर रखा सामान जल गया। दमकल की चार गाड़ियां लगातार पानी डालकर बुझाने की कोशिश की।
विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से आसपास की दुकानों से लोग निकल आए और आग बुझाने के लिए मिट्टी और फायर फायटिंग इक्युपमेंट का इस्तेमाल किया।