लखनऊ। बुधवार को एक पीड़ित ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की । मौके में पुलिस ने कंबल डाल आग को बुझा कर पीड़ित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसका इलाज चल रहा है। डाक्टर ने हालत खतरे से बाहर बताया है। आप को बता दें कि यह हादसा बुधवार दोपहर का है गौतमपल्ली थाना पुलिस ने बताया है कि एक युवक सीएम आवास के इधर-उधर घूम रहा था। फिर उसने माचिस से खुद पर आग लगा ली। पुलिस के अनुसार युवक का नाम आनंद मिश्रा है वह उन्नाव सफीपुर का निवासी है। उसका कहना है कि क्षेत्र के दबंग विधायक की शह पर उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसको लेकर थाना पुलिस से लेकर स्थानीय प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। इस लिए उसने सीएम आवास के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल उसका सिविल अस्ताल में इलाज चल रहा है।
sudha jaiswal