यूपी में परिषदीय स्कूल शनिवार को मोहर्रम के दिन भी खोले जाएंगे
लखनऊ। इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के चलते मोहर्रम की छुट्टी यूपी में कैंसिल कर दी गई है जिससे शनिवार को स्कूल और अन्य संसस्थान खुलेंगे। बता दें कि पहले 29 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी थी, लेकिन अब कैंसिल कर दी गई है। वजह है राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ।

वर्षगांठ पर नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे। साथ ही सभी स्कूल के टीचर और स्टूडेंट भी जुड़ेंगे। इस संदर्भ में महानिदेशक-स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लेटर लिखा है।

महानिदेशक शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीसरे वर्षगांठ पर 29 और 30 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए समस्त विद्यालय मोहर्रम में खोले जाएंगे।
इस दौरान नई दिल्ली प्रगति मैदान में प्रदर्शनी और विभिन्न शैक्षिक सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा है। पत्र में लिखा गया हैं कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना हैं।