लखनऊ। राजधानी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है। यूपी सरकार के साथ जापानी कंपनी ने 7200 करोड़ के निवेश का समझौता किया है। जापान का ऌटक ग्रुप आगरा, अयोध्या और वाराणसी सहित 30 प्रमुख शहरों में होटल खोलेगा। ऌटक ग्रुप के निदेशक( पब्लिक रिलेशन) टाकामोटो योकोयामा ने कहा कि इस तरह से हम करीब 10 हजार लोगों को जॉब दे सकेंगे।
यूपी में पर्यटन विकास की संभावनाएं होटल इंडस्ट्री के लिए अनुकूल हैं। आप को बता दें कि लुलु मॉल लखनऊ के बाद अब अयोध्या, वाराणसी समेत कई शहरों में मॉल खोलेगा। ये भी तय हुआ है कि सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के बने प्रोडक्ट्स भी लुलु मॉल में मिलेंगे। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी समिट में पहुंच गईं हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी समिट में पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश है, क्योंकि यहां विकास की भी बड़ी विरासत है। डबल इंजन सरकार की वजह से आज उत्तर प्रदेश बेस्ट इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश दुनिया को राह दिखाने वाला प्रदेश बन चुका है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हेल्थ का डाइमेंशन बढ़ा दिया। इसके साथ ही हैल्थ को डेवलपमेंट के साथ जोड़ने का काम किया है। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 23 सितंबर 2021 को भारत सरकार और वअए के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी के चलते वअए और भारत के बीच एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
sudha jaiswal