लखनऊ में एक दिन में 447 सैंपल की जांच की गई, 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव
by sudha jaiswal
लखनऊ। तीसरी लहर के बाद एक बार फिर से यूपी यानी गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर कोरोना केस के नए मामलों के एपीसेंटर बनते नजर आ रहे हैं।वहीं लखनऊ में एक दिन में 447 सैंपल की जांच की गई, 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 44 नए केस मिले हैं। वहीं, राज्य के आधे से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बड़ी बात यह है कि होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी गई है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भर में 26 नए पॉजिटिव केस मिले थे।

यहां लगातार कोविड मामलों में इजाफा हो रहा हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 11 और गौतमबुद्ध नगर में 9 नए केस से आए हैं। अकेले इन 2 जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 71 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में कुल 35 हजार 819 सैंपल की जांच हुई हैं। जबकि प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 13 हजार 237 सैंपल की जांच हुई। वही मेडिकल कॉलेज में 6 हजार 405 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 246 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान वाराणसी में 2385 और अलीगढ़ में 1073 सैंपल की जांच हुई। वहीं, कानपुर नगर में 1978 सैंपल की जांच हुई। प्रो.धीमन कहते हैं कि जांच को लेकर भी लापरवाही बरतना ठीक नही हैं।

अस्पतालों में पूरी तैयारी है। यही कारण हैं कि हालत बिगड़ने से पहले ही अस्पतालों में भर्ती हो सकते हैं। सबसे अहम बात, जिन्होंने वैक्सीन की बूस्टर डोज अब तक नहीं लगवाई है, वे लोग बूस्टर डोज लगवा लें। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मौसम बदलने के चलते कोविड और एच3एन2 के केस बढ़ सकते हैं। हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढक लें, सैनिटाइजर साथ रखें। सबसे गंभीर बात यह है कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी अभी टेस्टिंग बढ़ाई नहीं गई है। हालांकि, सीएम योगी ने करीब एक हफ्ते पहले ही हाई लेवल बैठक में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के साथ ही जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।