लखनऊ। यूपी में कोरोना फिर से तेजी से बढ़ रहा है। आप को बता दें कि तीन दिन के भीतर प्रदेश में 181 कोरोना केस मिले हैं। मंगलवार की बात करे तो यहां सबेरे से आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 74 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित गाजियाबाद में 20 और गौतमबुद्ध नगर में 19 हैं। बताते चले कि लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। यहां 24 घंटे में 1052 सैंपल की जांच की गई। 8 पॉजिटिव केस मिले। 11 दिन के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 304 तक पहुंच गई है। यानी 410% तक की बढ़ोत्तरी हुई है। 28 मार्च तक 492 पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए हैं।

जबकि मार्च के पहले 15 दिनों में यानी 15 मार्च तक पॉजिटिव केस की संख्या 71 थी। साल 2022 के नवंबर में 467 केस सामने आए थे। जिसके बाद अब मार्च में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। राज्य में अब तक कुल 39 करोड़ 20 लाख 5 हजार 321 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। अब तक 17 करोड़ 69 लाख 98 हजार 743 को पहली डोज और 16 करोड़ 89 लाख 69 हजार 67 को दोनों डोज लग चुकी है। वही, प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 4 करोड़ 60 लाख 37 हजार 511 है। गाजियाबाद में मार्च के महीने में 55 संक्रमित मरीज मिले हैं। 782 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। इससे पहले 26 मार्च को 10, 24 मार्च को 11, 22 मार्च को 15 कोरोना केस पाए गए थे। आप को बताते चले कि सीएम योगी ने सोमवार को कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा को लेकर टीम-9 के साथ ा बैठक की थी । बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। बैठक में सीएम ने कहा कि यूपी में कोरोना से बचाव के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हैं। साथ ही सीएम ने देश में बढ़ते केस को देखते हुए तत्काल सभी 75 जिलों में कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
sudha jaiswal