लखनऊ। अलविदा जुमे की नमाज यूपी में हाई अलर्ट के बीच शुक्रवार को सकुशल संपन्न हुई और अब कल ईद का जश्न मनेगा। लखनऊ सहित यूपी के सभी जनपद में पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च करती रही। वहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रयागराज में सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। आप को बता दें कि इन दिनों प्रयागराज का महौल बहुत ही नाजुक है। यूपी के सभी जनपद में खुद सीएम योगी नजर बनाए हैं।

नमाज और ईद की मॉनिटरिंग के लिए डीजीपी पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। प्रदेश के सभी जिलों से संबंधित प्रत्येक सूचना और घटना पर पुलिस नजर रख रही है। बताते चले कि 15 अप्रैल को रात में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। अराजक तत्व महौल को खराब न करें इसके लिए ईद-अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश को 849 जोन और 2460 सेक्टर में बांट कर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
sudha jaiswal