देश में भी आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ को मनाया जा रहा है: योगी
लखनऊ। बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी के कारगिल स्मृति वाटिका पहुंचकर
शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर में उन्होंने कहा कि देश में भी आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 24 वीं
वर्षगांठ को मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में भारत की धरती से आतंकियों को खदेड़ने में हमारे सैनिकों को
सफलता मिली थी। मुख्यमंत्री योगी कहा कि आज हम नए भारत के निर्माण में काम कर रहे हैं।

आज देश में पीएम की अगुवाई में किसी आतंक के लिए जगह नहीं है। आजादी के बाद जो वंचित था उस व्यक्ति को आज विकास की परिपाटी से जोड़ा जा रहा है। योगी सरकार कहा कि आज कोई भी जवान शहीद होता है तो राज्य सरकार उस परिवार को 50 लाख व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ एक जगह को उस शहीद के नाम से रखा जाता है।

मुख्यमंत्री योगी कहा कि हमारीसरकार ने पिछले 6 साल से इसे जारी रखा है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय वीर जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे से कारगिल की ऊंची चोटियों को आजाद कराया था। मुख्यमंत्री योगी कहा कि इस युद्ध में लखनऊ के कई आवाजों ने भी मोर्चा लिया था जिसमें कैप्टन मनोज
पांडे, राइफलमैन सुनील जंग, लांसनायक केवलानंद द्विवेदी, कैप्टन आदित्य मिश्रा और मेजर रितेश शर्मा ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा था और मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर विजय का झंड़ा फहराया था।

वहीं अगले वर्ष तक 25 वां करिगिल दिवस व 25 वृक्ष मुहीम को संकल्प लेकर बनाएं सफल महापौर सुषमा खर्कवाल ने की अपील
बुधवार को करिगिल विजय दिवस के अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम लखनऊ द्वारा करिगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।

कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। आयोजन के अंत मे महापौर ने लोगों से एक संकल्प लेने की अपील की, उन्होंने इस वर्ष भव्यता से 24वां करिगिल विजय दिवस मनाने के क्रम में लोगों से अगले वर्ष 25 वां दिवस मनाएं जाने तक प्रत्येक नगरवासी द्वारा 25 पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की अपील की
।जिससे कि अगले वर्ष तक जब हम कारगिल विजय दिवस मनाएं तो हमारे हरित आवरण में एक अनोखा परिवर्तन देखने को मिले। अगले वर्ष इस उत्सव को एक संकल्प और उपलब्धि के साथ मनाने के उद्देश्य से उन्होंने 25 वृक्ष लगाने को एक मुहीम की भांति सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कारगिल की घटना पूरी दुनिया के लिए एक सबक था, कि अगर किसी ने हिंदुस्तान को छेड़ा तो हिंदुस्तान की सेना उसे नहीं छोड़ेगी। यह बात श्रदये अटल के सरकार ने सिद्ध किया और प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री की जोड़ी ने इस सिद्धि को प्रमाणित कर दिया। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेश खन्ना वित्त मंत्री एवं ए.के. शर्मा मंत्री नगर विकास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और समस्त अधिकारी कर्मचारीगण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
लखनऊ में सहकारिता मंत्री ने आईसीसीएमआरटी के छात्र-छात्राओं बांटे टैबलेट