सीएम ने नई उड़ान, नई पहचान स्लोगन लिखा पोस्टर किया जारी
यूपी उपद्रवियों के लिए नहीं, उत्सवों के प्रदेश के रूप में जाना जाएगा : सीए योगी

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार 2 के 1 साल पूरे हो गये है । आप को बता दें कि प्रदेश के सीएम ने अपना महत्वपूर्ण 1 साल का समय शनिवार 25 मार्च से पूरा कर लिए हैं। उनके एक साल पूरे होने पर सब से महत्व पूर्ण बात ये हुई कि उन्होंने 6 साल 6 दिन तक यूपी में सीएम की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि यह 6 साल और 6 दिन योगी आदित्यनाथ के नाम हुआ है एक रिकार्ड कायम हुआ है । इस उपलक्ष्य में शनिवार को सीएम योगी ने लोकभवन में 45 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने कहा कि कानून पर जीरो टॉलरेंस ने प्रदेश को नई पहचान दिलाई है। यूपी अब माफिया नहीं, महोत्सव का प्रदेश बन चुका है। अब यूपी उपद्रवियों नहीं, उत्सवों का प्रदेश बन चुका है। यहां गुंडाराज, माफियाराज, जंगलराज जैसे शब्द अतीत हो चुके हैं। जनता का आशीर्वाद डबल इंजन सरकार को मिला है। सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी।

प्रेस वार्ता की शुरूआत में सबसे पहले विकास कार्यों पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। सीएम ने नई उड़ान, नई पहचान स्लोगन लिखा पोस्टर जारी किया। सीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ताश के पत्ते की तरह अफसर फेंटे जाते थे। प्रशासन में स्थिरता नहीं थी। हमने प्रशासन को स्थिर किया। इसका लाभ जनता को मिला।
उन्होंने कहा, ये वही उत्तर प्रदेश है, जहां को लेकर लोगों की धारणाएं थी कि यहां दंगा होता है। परिवारवाद है। यहां 6 साल में दंगा नहीं हुआ। यूपी में हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया। सरकारी नौकरी में पारदर्शिता लाए। निजी क्षेत्र में जॉब की संभावनाएं बनाई। 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना पेंशन दी जा रही हैं। ये वही उत्तर प्रदेश है, जहां पिता को चिंता रहती थी कि बेटियों को कैसे पढ़ाएंगे? आज यहां बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक मदद दी जा रही है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में इंटरस्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर किया। हर जिला मुख्यालय को लिंक रोड से जोड़ा गया। राज्य में कई फोरलेन बनाए गए। देश में सबसे ज्यादा 5 सिटी में मेट्रो चल रही हैं। 6वां शहर आगरा में दिसंबर तक चल जाएगी। रैपिड रेल के जरिए देश की राजधानी को जोड़ा जा रहा है। 2017 में 2 एयरपोर्ट थे, आज 9 हैं। 12 एयरपोर्ट पर काम कर रहे हैं। 5 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सहमति दे दी है। जल्द हम उनको जोड़ देंगे। 2 साल के अंदर 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य यूपी होगा।
sudha jaiswal