रक्षाबंधन में मुक्त बस यात्रा के लिए सभी महिलाओं ने किया योगी सरकार का आभार प्रकट
लखनऊ | रक्षाबंधन का महापर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया यह पर्व भाई बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है | रक्षाबंधन ऐसा पर्व है जो भाई बहन के स्नेह के साथ ही हर सामाजिक संबंधों को मजबूत करता है|

यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों की तरक्की एवं दीर्घायु की ईश्वर से कामना करती हैं वही भाई भी रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षा सूत्र का धर्म निभाते हुए बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भी भेंट करते हैं |

वहीं सरकार भी इस महापर्व पर महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है जिससे सभी बहने अपने भाइयों के पास आसानी से निशुल्क यात्रा कर भाई के घर पहुंचकर रक्षा सूत्र बांध सके |
मुक्त बस यात्रा के लिए सभी महिलाओं ने किया योगी सरकार का आभार प्रकट

इस महापर्व पर संवाददाता से बात करने पर उन्नाव से आईं सुनीता, दिव्यांशी, हिमांशी ,शिवानी, एवं कलावती व करूणा सिंह एवम् लालगंज से आईं शशी सिंह ,लवी, काजल और रायबरेली के हरचंदपुर से आईं सुमन बाराबंकी से आई सुषमा जौनपुर से आई सीमा गोरखपुर से आई स्वाति सिंह , लखनऊ से मोहनलालगंज आईं पूनम व प्रीति सिंह सहित अन्य बहनो ने बताया कि इस महापर्व पर सरकार ने जो हम सभी महिलाओं के लिए मुक्त बस यात्रा का जो तोहफा दिया है उसके लिए सभी माता एवं बहनों ने योगी सरकार का आभार प्रकट किया है |
lucknow: कानपुर एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही से हो सकता है हादसा