लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव में चल रही राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ ने रहमत नगर को करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम दर्ज किया। प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ और रहमतनगर के बीच हुआ था। प्रतियोगिता में सात टीमों ने प्रतिभाग लिया था, जिसमे
गोरखपुर,बांदा,करकसा,रायबरेली रहमतनगर, स्पोर्ट कॉलेज लखनऊऔर सैफई की टीम में शामिल थी।
पहले सेट में रहमतनगर ने 25-19 से लखनऊ को हराया जबकि दूसरे सेट में लखनऊ की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए रहमतनगर को 25-21 से मात दी। वही फाइनल सेट बड़ा रोमांचकारी रहा। जिसमें लखनऊ ने रहमतनगर को कांटे की टक्कर में 25-23 से मात देते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक मंशाराम रावत ने बताया कि, प्रथम विजेता टीम को 15 हजार का नगद पुरस्कार और उपविजेता को 11 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। गांव में चल रही इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा रहा।
sudha jaiswal