यूपी प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार शर्मा व निदेशक अदिति शर्मा और उप निदेशक डा0 उत्कर्श शुक्ला ने किया पौध रोपण
लखनऊ। पौध रोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया । नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में बुधवार को मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश सुधीर कुमार शर्मा द्वारा तथा प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा एवं प्राणि उद्यान के उप निदेशक डा0 उत्कर्श शुक्ला द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया, इस अवसर पर प्राणि उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश द्वारा प्राणि उद्यान का निरीक्षण भी किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राणि उद्यान की निदेशक का स्वागत करते हुए प्राणि उद्यान के उप निदेशक डा0 उत्कर्श शुक्ला ने कहा कि आपकी उपस्थिति हमारे लिए सदैव ऊर्जा प्रदान करती है।
आज आपके द्वारा जो पौधे लगाये गये हैं भविष्य में यह फल देंगे जो पक्षियों के लिए भोजन के रूप में उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेष सुधीर कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्राणि उद्यान से मेरा जुड़ाव वर्ष 1970 से है। उस समय इतने दर्शक नहीं आते थे, परन्तु आज प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आते हैं।

उन्होंने अपने स्मरणों को साझा करते हुए कहा कि प्राणि उद्यान में जितनी हरियाली वर्ष 1970 में थी, उतनी ही हरियाली आज भी मौजूद है और इसके लिए प्राणि उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। मुख्य अतिथि ने प्राणि उद्यान के पूर्व निदेशकों एवं वर्तमान निदेशिका को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सब आप सभी की मेहनत का ही परिणाम है कि प्राणि उद्यान, लखनऊ हमेशा देश के शीर्श 10 प्राणि उद्यानों में से एक रहा है। उन्होंने आवाह्न किया कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवष्य लगाना चाहिए जिससे कार्बन उत्सर्जन कम हो और आक्सीजन का उत्सर्जन अधिक हो, जोकि हमारे जीवन के लिए आवष्यक है।

मुख्य अतिथि एवं निदेशिका द्वारा प्राणि उद्यान के सभी कर्मचारियों को बारिष के मौसम के दृश्टिगत रेनकोट का वितरण किया गया ताकि बारिश के समय किसी भी कर्मचारी को असुविधा न हो। कार्यक्रम के अन्त में प्राणि उद्यान की निदेशिका अदिति शर्मा द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का संचालन नीना कुमार, शिक्षा अधिकारी, प्राणि उद्यान, लखनऊ द्वारा किया गया।

