पेस्ट के रूप में बिना सीमा शुल्क चुकाए जांघ में चिपका कर मस्कट से लाए थे सोना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कस्टम अधिकारियों ने मस्कट से पहुंची उड़ान के यात्रियों की जांच के दौरान दो तस्करों के पास से 7 किलो से अधिक वजन का सोना बरामद किया। बरामद सोने की कीमत 4.56 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल अधिकारी बरामद सोने को जब्त करने के साथ ही तस्करों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बताते हैं कि सोमवार रात करीब 8 बजे ओमान देश के मस्कट से राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे सलाम एयरलाइंस के विमान (ओवी 795) के यात्रियों की कस्टम जांच चल रही थी। तभी दो यात्री संदिग्ध नजर आए। जिस पर कस्टम अधिकारियों ने उनकी काफी गहनता से तलाशी ली। जहां तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 7.390 किलो सोना पकड़ा गया। दोनों यात्री यह सोना पेस्ट के रूप में अपनी अंडरवियर के अंदर जांघ में चिपका कर लाए थे। पूछताछ में दोनों यात्रियों ने अपना नाम बिहार प्रांत के गोपालगंज निवासी धनंजय कुमार यादव और सलमान अली बताया। इनमें से धनंजय कुमार के पास 3.710 किलो और सलमान अली के पास 3.680 किलो सोना पकड़ा गया। पकड़े गए सोने की कुल कीमत 4.56 करोड़ बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए दोनों यात्री तस्कर हैं और वह बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे मस्कट से सोना लेकर लखनऊ पहुंचे थे। पूछताछ में दोनों यात्री सोने के बारे में ना तो कुछ बता सके और ना ही उससे संबंधित कोई कागजात दिखा सके। फिलहाल बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त करते हुए कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
sudha jaiswal