केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 330 लोगों को दिए अपॉइंटमेंट लेटर
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को पीएम रोजगार मेले का आयोजन किया गया । यहां पर केंद्रीय महिला, बाल विकास एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने 330 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे।

आप को बता दें कि इस रोजगार मेला के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी वर्चुअली तौर पर जुड़े। उन्होंने कहा कि आज डाक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए। इन सारे प्रयासों से नौकरियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है। उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं से कहा- आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है। बीते 9 साल में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन हो गई है।

सरकारी भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाया है। लखनऊ के अलावा वाराणसी,मुरादाबाद, आगरा, गोरखपुर, आदि जिले शामिल रहें हर जिलों में केंद्रीय राज्यमंत्रीओं ने सभी बेरोजगारों को जॉब लेटर दिया।
sudha jaiswal