लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में स्व. अनिता रात्रा की याद में विनोद रात्रा परिवार व गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा आलमबाग के सहयोग से वाटर कूलर भेंट किया है, वाटर कूलर के उद्घाटन पर बोलते हुये लखनऊ की महापौर सुषमा खर्रकवाल ने कहा मैं चाहती हूँ गुरुद्वारा आलमबाग नगर निगम के छह स्कूलों में भी वाटर कूलर की सेवा प्रदान करे , अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सहर्ष स्वीकृति देते हुये कहा की प्रत्येक माह गुरुद्वारा आलमबाग साहिब संगत के सहयोग से इस कार्य को करने की कोशिश। सतबीर सिंह राजू ने बताया कि महापौर ने लखनऊ को स्वास्थ्य व सफाई में देश में नम्बर वन बनाने पर सर्व-समाज सहयोग की अपेक्षा की। सुरेन्द्र सिंह बक्शी ( मोनू) ने बताया कि कार्यक्रम में मंजीत सिंह तलवार ,रतपाल सिंह गोल्डी मा० पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी ,पार्षद सौरभ सिंह मोनू , परिव्नदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, लखविन्दर सिंह नगर मंत्री भाजपा, एके सिंह फारेस्ट रेंजर, निदेशक डा० नीलाम्बर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव , चिकित्सा अधीक्षक डा० अजय शंकर तिवारी , चीफ फा्मेसिट जीके यादव ने महापौर का स्वागत किया व समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया ।
sudha jaiswal