लखनऊ। महापौर द्वारा नगर निगम लखनऊ के समस्त विभागो के कार्यकलाप की जानकारी व समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर अध्यक्षता में जोनल तथा अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगर निगम के सम्पत्ति एवं गृहकर के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से विभाग के प्रमुख मुद्दों एवं चल रहे कार्यो व योजनाओं पर चर्चा की गई और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गृहकर से आय में वृद्धि के उद्देश्य से जुलाई तक चालू कर में प्रदान की जाने वाली 10 प्रतिशत छूट का वृहद प्रचार-प्रसार किया जाय। इसके लिए आवश्यकतानुसार होर्डिंग व बैनर लगाये जाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि नगर निगम की आय में वृद्धि हो सके। गृहकर से संबंधित स्व. कर निर्धारण प्रपत्र क(पीले फॉर्म) परीक्षण करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर नाम व पदनाम की मोहर होना अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिये । महापौर के द्वारा कहा गया कि जनता के हितार्थ अधिक से अधिक परिश्रम के साथ कार्यो को किया जाए। नगर निगम की आय में वृद्धि करने हेतु अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। साथ ही जिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सबसे अधिक वसूली की जाएगी उसे सम्मानित भी किया जाएगा। महापौर द्वारा कहा गया कि नगर निगम में 6 लाख भवन दर्ज है जबकि नगर निगम द्वारा गत वर्ष 3.65 लाख से कर लिया गया है। निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत भवनो से कर की वसूली जाय। गृहकर जमा करने वाले सभी नागरिको को उनका कर निर्धारण किस प्रकार से किया जा रहा है, यह उन्हें विधिवत अवगत कराया जाएगा तथा यह भी उनका कितना कर निर्धारित हुआ और कैसे हुआ है और कम या ज्यादा होने का क्या कारण है। सभी प्रकार की जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराई जाएंगी। जोन 08 अंतर्गत एक समान भवनों के कर निर्धारण में अंतर परिलक्षित होने पर संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया एवं निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस प्रकार कर निर्धारण में अंतर आने जैसी समस्याएं न उत्पन्न होने पाये। जोन 01 में अमीनाबाद एवं जोन 02 में राजाजीपुरम से हाउस टेक्स में अचानक से वृद्धि होने के मामले पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा गया एवं गृहकर दाताओं के कर में अचानक से (जोकि जीआईएस सर्वे के बाद 440 से अचानक बढ़कर 3800 लगभग हो गया है) हुई वृद्धि की समस्या का निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए । सम्पति विभाग से संबंधित पुन: एक बैठक अगले माह में किये जाने के निर्देश दिए गए।
sudha jaiswal