केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं व 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के दसवीं में 176 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व बारहवीं में 113 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा-10 में एलपीसी, गोमती नगर ब्रांच के राज द्विवेदी ने 97.80 प्रतिशत, वेदान्त वर्मा 97.40 प्रतिशत एवं वृन्दावन योजना शाखा की आकांक्षा तिवारी ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं कक्षा-12 में एलपीएस, वृन्दावन योजना शाखा की मान्या उपाध्याय ने 97.20 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा की काव्या शाह ने 96 प्रतिशत एवं सक्षम श्रीवास्तव ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। संस्था के डायरेक्टर हर्षित सिंह ने मेधावियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के तरीकों को नियमित रूप से सीखने की जरूरत है क्योंकि शिक्षा की रोशनी ही सफलता की दास्तान लिखती है। बच्चों को आने वाले समय के हिसाब से खुद को तैयार करना होगा।
sudha jaiswal