लखनऊ। लखनऊ पुलिस आये दिन अपनी मुर्खता पूर्ण काम से अखबारो व सोसल मीडिया में सुर्खियों में बने रहते है अब ये नया काम किया है कि एक कैदी को मॉल घूमाने ले गये यही नहीं इन पुलिसवालों ने कैदी के पैसे से ही मॉल में दावत भी कर डाली। बता देें कि 7 मार्च के पुलिस का एक कैदी को मॉल घुमाने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि वर्दी में पुलिसवाले कैदी को मॉल घुमा रहे हैं। दो दिन पहले बुधवार को वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए। रिपोर्ट के बाद दरोगा समेत चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि शहीद पथ स्थित एक मॉल में कैदी को घुमाने का यह वीडियो 7 मार्च का है। कैदी का नाम ऋषभ राय है। लखनऊ जिला जेल से पुलिसकर्मी ऋषभ का मेडिकल कराने के लिए बलरामपुर अस्पताल लेकर आए थे। इसी दौरान करीब एक घंटे तक उसको मॉल घुमाने के लिए ले गए। वह भी सीसीटीवी में कैद हो गया। लखनऊ पुलिस के जो पुलिसकर्मी कैदी को लेकर गए थे, उनमें दरोगा राम सेवक, सिपाही अनुज धाम, नितिन राणा और ड्राइवर रामचंद्र प्रजापति हैं। जांच के बाद गुरुवार को कमिश्नर एसबी शिरडकर ने चारों को सस्पेंड कर दिया।
sudha jaiswal