वार्ड 12 में रोड शो के जरिये भाजपा प्रत्याशी विनोद व भाजपा प्रत्याशी अशोक गौतम ने दिखाया दम
गोसाईंगंज व अमेठी नगर पंचायत में भी प्रचार का रहा जोर
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार ने रोड शो के जरिये प्रचार में पूरा दमखम दिखा दिया।

उन्होंने सरसवां स्थित अपने कार्यालय से बाइक रैली निकाल कर शाहखेड़ा, महिपाल खेडा, अर्जुनगंज, मस्तेमऊ, खुर्दही, मलेशेमऊ, खरगापुर, मकदूमपुर होते हुए सरसवा में समापन किया गया। वहीं गोसाईंगंज व अमेठी नगर पंचायत में प्रचार का जोर रहा। मंगलवार को गोसाईंगंज में भाजपा प्रत्याशी निखिल मिश्रा व सपा प्रत्याशी बृजेश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वोट मांगे। अमेठी नगर पंचायत में चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी एकता निगम ने भी डोर टू डोर वोट मांगे। वही सपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया गया।
sudha jaiswal