लखनऊ। सुपर जायंट्स की टीम ने आई पीएल की तैयारियों में जुट गई है। 20 मार्च को टीम के 13 खिलाड़ियों ने करीब 3 घंटे तक पसीना बहाया। इसमें एक घंटे तक जिम में और करीब दो घंटे ग्राउंड में टीम जुटी रही। आप को बता दें कि 1 अप्रैल को लखनऊ की टीम इकाना में पहला मैच खेलेगी।

कोरोना समय में टीम अपने होम ग्राउंड में मैच नहीं खेल पाई थी लेकिन इस बार बाकी टीम की तरफ यहां भी 7 मैच होम ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले दिन प्रैक्टिस सेक्शन में ग्राउंड पर कुणाल पांड्या, दीपक हुडा और रवि बिश्नोई ही स्टार खिलाड़ी के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। कुणाल आॅल राउंडर हैं। ऐसे में उन्होंने पहले बेहतरीन स्ट्रोक मारे।

इसके बाद बॉलिंग में हाथ आजमाया। जबकि दीपक हुडा ने जमकर शॉट मारे। वहीं, रवि विश्नोई ने बॉलिंग कर फिरकी का जादू दिखाया। मयंक यादव, मानव वोहरा, के. गौतम, करण शर्मा, आयुष भदानी, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, स्वप्निल सिंह, देवी सिंह चरण डेनियल्स सेंस, दीपक हुड्डा ने भी खूब प्रैक्टिस की। हालांकि पहले दिन खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस कम की, लेकिन एक्सरसाइज ज्यादा की। टीम के कप्तान अभी भारतीय टीम के साथ आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वन- डे सीरीज खेल रहे हैं।

ऐसे में वह 25 मार्च के बाद इकाना पहुंचेगे। उसके अलावा मेंटर गौतम गंभीर भी नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही लोग साथ ही लखनऊ पहुंचेगे। हालांकि कोच विजय दाहिया, जोंटी रोड्स समेत काफी स्टाफ लखनऊ पहुंच चुके हैं। उन्होंने पहले ही दिन टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस की। यह पहला मौका है, जब यूपी के किसी शहर में आईपीएल का मैच होने जा रहा है। लखनऊ आईपीएल की टीम पहले सीजन में काफी अच्छा खेली थी। टीम 5वीं पोजीशन पर रही थी। उम्मीद थी कि टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में हार की वजह से टीम ओटीपी-4 में नहीं पहुंच पाई थी। इसके चलते दर्शकों को काफी निराशा हुई थी। टीम ने इस सीजन में अपनी जर्सी का कलर भी बदल दिया है।
sudha jaiswal