लखनऊ,समेत 75 जिलों में अलर्ट जारी दो दिन तक हो सकती है बारिश
लखनऊ। लखनऊ में सुबह-सुबह तेज बारिश ने मौसम को खुशमिजाज बना दिया। बता दें कि यूपी में बेमौसम हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह लखनऊ में तेज बारिश हुई। वहीं कानपुर में सुबह बूंदाबांदी और वाराणसी में बारिश हुई। इसके अलावा, बरेली में भी बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में 21 जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को बरेली में 18 मिमी बारिश की संभावना है। अगले 3 दिन तक बरेली और आसपास के जिलों में बारिश का मौसम रहेगा। गुरुवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आज का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री पर आ पहुंचा।

यूपी में मौसम का उलटफेर जारी है। गुरुवार रात को मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में मौसम ने अचानक से करवट ली। आंधी के बाद तीनों जिलों में खूब बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।वहीं, गाजीपुर में भी जोरदार बारिश हुई। 3 मिनट तक जमकर ओले गिरे। शाम करीब 4 बजे तेज आंधी के साथ बारिश की शुरूआत हुई।
मौसम विभाग ने जहां पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, गोरखपुर में मूसलाधार बारिश का आसार हैं।
sudha jaiswal