पीवीआर ने लखनऊ में आईनॉक्स के साथ किया विलय
लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शनी कंपनी पीवीआर लिमिटेड, आईनॉक्स लेजर लिमिटेड के साथ विलय के बाद, बुधवार शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु मॉल में लखनऊ का सबसे बड़ा सिनेमा लॉन्च करने की घोषणा की। 11-स्क्रीन वाला यह सुपरप्लेक्स 32 प्रोपर्टीज में 158 स्क्रीन के साथ उत्तर प्रदेश में कंपनी की पकड़ को मजबूत बनायेगा तथा 100 प्रोपर्टीज में 438 स्क्रीन के साथ विलय की गयी इस इकाई की उत्तर भारत में उपस्थिति को मजबूती देगा।
इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए पीवीआर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, अजय बिजली ने कहा, लुलु समूह के साथ फिर से साझेदारी करके लखनऊ में अपने इस 11-स्क्रीन सुपरप्लेक्स के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं, जो कि पीवीआर और आईनॉक्स के संयुक्त पोर्टफोलियो के तहत उत्तर की 100वीं प्रोपर्टीज है। शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए पीवीआर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, संजीव कुमार बिजली ने कहा, हम भारत में सबसे ज्यादा आबादी तथा भारत में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपनी इस सबसे बड़ी प्रोपर्टीज के शुभारंभ को लेकर वास्तव में बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म हिट कराने के लिए सिर्फ शाहरुख खान का नाम ही काफी है।
पठान की इतनी बड़ी सफलता का श्रेय शाहरुख खान को जाता है। आज बॉलीवुड को नीचा दिखाने के लिए बड़ी साजिश हो रही है। बॉलीवुड स्टार रनबीर सिंह नवाबों की नगरी में अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन करने के लिए आये। लूल मॉल में उन्होंने पीवीआर सुपरप्लेक्स का उद्घाटन भी किया। उनके साथ पीवीआर लिमिटेड के प्रबंध निदेश अजय बिजली भी मौजूद रहे। शहर आने पर रनबीर कपूर ने कहा कि शाहरुख खान ने पठान के जरिये वापस लोगों को सिनमोघर में खींचा है। उन्होंने कहा कि यह गलत बात है कि साउथ की फिल्मों को उठाया जा रहा है और बॉलीवुड को गिराने की कोशिश की जा रही है। रनबीर ने बताया कि उन्होंने सिनेमाघर में पहली बार फिल्म प्रेम रोग देखी थी।
sudha jaiswal