लखनऊ। राजधानी के शहर भर के मंदिरों में गुरुवार को धूमधाम से हनुमान प्रकट उत्सव व हनुमान जयंती मनाई गई। बता दें कि मंदिरों में सुन्दर पाठ , हनुमान चलीसा, के पाठ सुबह से ही चलते रहें । हनुमान सेतु मंदिर में भक्त हनुमान जयंती और पूजा पाठ, प्रार्थना करने वालों की भीड़ लगी हुई है। अलीगंज के पुराने हनुमानजी के मंदिर में रात से ही पूजा अर्चन करने पहुंचे भक्त । मंदिरों में भक्तों की भीर लगी है। मंदिर परिसर में जहां देखों वहीं जय हनुमान ज्ञान गुन सागर का पाठ सुनने को मिल रहा है।जगह-जगह भंडारे आयोजित हो रहें हैं। बताते चले कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद यूपी पुलिस की तरफ से भी हनुमान जयंती को लेकर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था अपनाई गई है। गृह मंत्रालय ने हनुमान प्रकट उत्सव पर राज्य की सरकारों को शहर में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिए गये हैं। आप को बता दें कि गृह मंत्रालय के अदेशानुसार यूपी में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए। गुरुवार को संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है। शहर में सूरक्षा को मददेनजर हर तरह के जुलूश निकालने को मना किया गया है। राजधानी के अलीगंज स्थित पुराने हनुमानजी के मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर और चौक स्थित लेटे हुए हनुमानजी के मंदिर में हनुमान जयंती मनाई ज रही है। शहर के सारे हनुमान मंदिर फूलमालाओं व रंगविरंगी लाइट से सजा दिये गये हैं। गुरुवार का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि आज चैत्र की पूर्णिमा है।
sudha jaiswal