लखनऊ। प्रदेश में लखनऊ समेत 15 जिलों में बारिश हो रही है। लखनऊ में रविवार को सुबह तेज धूप और दोपहर में अचानक से बादल छा गये और तेज हवा चलने लगी और फिर इसके साथ ही बारिश होना शुरु हो गई । वहीं आगरा, कानपुर मथुरा-अलीगढ़ में भी सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के लखनऊ, कानपुर नगर, उन्नाव जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है वहीं प्रयागराज समेत 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग

के अनुसार 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा। आप को बता दें कि लखनऊ में रविवार दोपहर 12 बजे के बाद अचानक आसमान में घने बादल छाने लग गए। धूल भरी आंधी भी चलने लगी । इसके बाद बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम और भी खुबसूरत हो गया क्योंकि इधर कई दिनों से काफी गर्मी हो रही थी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटों तक यूपी के कुछ जिलों में आंधी और बारिश के आसार बने रहेंगे।
sudha jaiswal