लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी रेलखण्डों का महाप्रबन्धक ने किया निरीक्षण
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की परिसीमा में आने वाले अयोध्या जंक्शन तथा वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशनों पर वर्तमान समय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रगतिशील परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ आगमन हुआ।
अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर रविवार को महाप्रबंधक ने लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ स्टेशन के यार्ड में पहुंचकर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 की लंबाई में विस्तार के लिए किए जाने वाले कायों का अवलोकन किया तथा इनको पूर्ण लंबाई का (फुल लेंथ) बनाने के संबंध में अपने आवश्यक दिशा निर्देश पारित किये।

इसके उपरांत महाप्रबंधक सभी अधिकारियों के साथ अयोध्या जं. की ओर प्रस्थान कर गए एवं इस दौरान उन्होंने लखनऊ-अयोध्या रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा एवं उनका आगमन अयोध्या जं. स्टेशन पर हुआ।
महाप्रबंधक ने वहां पहुंचकर स्टेशन एवं परिसर में प्रगतिशील परियोजनाओं एवम विभिन्न निर्माण कार्यों की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा इन विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ इन कार्यों को संपन्न करने पर बल देते हुए इस विषय में संबंधितों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए।

इसके उपरांत महाप्रबंधक अन्य समस्त अधिकारियों के साथ अयोध्या जं. से वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन की ओर प्रस्थान कर गए तथा इस दौरान उन्होंने विंडो ट्रेलिंग करते हुए अयोध्या-वाराणसी रेलपथ की संरक्षा का जायजा लिया।
महाप्रबंधक ने संरक्षित रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेल संचालन प्रणाली को संचालित करने की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के अनेक निरीक्षक, पर्यवेक्षक तथा अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।