लखनऊ । शहर के अलीगंज के ललित कला एकेडमी रिजनल सेंटर में शुक्रवार को काशी एंड फेमिनिटी फोटो ऐग्जीबिशन का आयोजन किया गया। ऐग्जीबिशन का उद्घाटन लोक गायिका मालिनी अवस्थी के द्वारा किया गया। बता दें कि यह ऐग्जीबिशन फोटोग्राफर विनय त्रिपाठी ने लगाया है । इस ऐग्जीबिशन में काशी को पूरी तरह से उतार दिया गया है। विनय त्रिपाठी ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से फोटोग्राफी कर रहे हैं। उनकी फोटोग्राफी एक थीम पर अधारित होती है। उन्होंने ने बताया कि मेरा काम करने का आधार और स्टाइल काफी अलग है। उन्होंने ने ऐग्जीबिशन में कई फोटो लगाये
sudha jaiswal